Thursday, December 25, 2008

जूतम पैजार


इराकी पत्रकार मुतंजर अल जैदी ने बगदाद मैं संवाददाता सम्मलेन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के ऊपर जूतों की बौछार क्या की , दुनिया भर के सनकी लोगों ने बुश को जूते सुंघा - सुंघा कर बेहोश कर डाला ।

अब जूता कंपनी ही मैदान मैं उतर पड़ी , मेरा जूता है , भई, मेरा जूता है , करोड़ों की नाटकीय नीलामी का सगूफा भी उड़ गया , पता चला जूते ही नेस्ताबूत कर दिए गए ।

जूता कंपनी दुनिया भर मैं कुख्यात हो गई , इसी का जूता था , उसका प्रचारक सलाखों के पीछे प्रताड़ना झेल रहा है , जूतों का मारा जैदी अभी भी , जूता मारने के लिए तैयार है , खुदा सद्बुद्धि दे । कुछ भी हो , जूतम पैजार अशोभनीय है । किसी भी राष्ट्र के नायक की मरियादा का मान करना चाहिए ।

रेनू शर्मा ......

No comments: