Saturday, December 20, 2008

सान्ता बाबा


सान्ता बाबा राम - राम ,

दुनिया भर के बच्चों की तरफ़ से बाबा को खुला ख़त लिखा जा रहा है । आप सभी लोगों की भावनाओं , इच्छाओं का ध्यान रखते हैं , सभी को गिफ्ट देते हैं , तब सोचा , क्यों न , आपसे कुछ मांग लिया जाए ।

बाबा ! पूरी पृथ्वी पर भाईचारा फैला दो , सभी देश , जाति , समुदाय , धर्म , वर्ग के लोग सुख और शान्ति से रहें ,

मानव जाति सबका उत्थान और विकास करे , पशु - पंछी , वनस्पति , खेती सभी की उपयोगिता को समझें , हमारे वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग के कारण चिंतित हैं , उन्हें बताइए कि आकाश मैं यदि सुराख हो गया है तो , सुई - धागा भी तैयार रखें ।

लोग , जंगल ख़तम न करें , पृथिवी को साँस लेने के लिए खुली जगह रहने दें , हमारी नदियाँ रास्ते बदल रहीं हैं , जलस्तर नीचे सरक रहा है , ताल , तलैया , झील , सरोवर सब सूख रहे हैं । परमाणु शक्ति के परीक्षण धरती को घायल कर रहे हैं , बाबा!!! सबको सद बुद्धि देदो ।

बाबा !!! जाने कहाँ से आतंकवाद , हत्या , व्यभिचार , भ्रष्टाचार , नशा , और अज्ञान-लोगों के बीच पसर गया है उसे दूर करो , बाबा !! अब पोटली लेकर निकलना बंद करो , जादू की छडी लेलो , पूरी दुनिया से अज्ञान मिटा दो , एक ऐसी ज्योति जला दो जिससे , हमारी पृथ्वी जगमगा उठे ।

संता बाबा को कोटिश : शुभकामनायें ।

रेनू शर्मा .......

1 comment:

ACHARYA RAMESH SACHDEVA said...

रेनू जी बहुत खूब-
ठीक बात देने वाले ने देना हॆ
मागने का ढग होना चाहिए।
आभार
आचाय॑ रमेश कुमार सचदेवा
निदेशक,
एच.पी.एस.स्कूल
मण्डी डबवाली