आतंकवाद , लूटमार ,चोरी , डकैती , दुर्घटना , किसी भी आकस्मिक आपदा के लिए राजा का कर्तव्य होता है , राज कोष से प्रजा की भरपूर सुरक्षा , रक्षा एवं पोषण करे । राज कोष की वृद्धि निश्चित रूप से जनता से कर संग्रह करके ही की जाती है और इसका नफा निश्चित रूप से ओहदेदार ही भरपूर उठाते हैं । गरीब , असहाय , एक अदना सा व्यक्ति जी तोड़ मेहनत के बाद कुछ संग्रह करता है हालांकि संग्रह करना ग़लत आदत है , उसे भी शुल्क के रूप मे अदा कर देता है । आपदा के समय उसे सरकार की संवेदनाओं की जगह कई ताफ्तीशों का सामना करना पड़ता है ।
सरकार चलाने वाला नायक नही देख पाता कि एक अधिकारी किस कदर सरकारी सुविधाओं की धज्जियां उडा रहा है , आवासों मैं सरकारी वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहतीं हैं , दो सदस्यों की सेवा मैं चार चपरासी लगे रहतें हैं , उनके श्वान की सेवा मैं एक आदमी रहता है ।
नेता मंत्रियों की तो बात ही निराली है , लाल बत्ती गाड़ी , चपरासी , अगणित वाहन , सरकारी विजिट के नाम पर विदेश यात्रायें , और जाने क्या - क्या । जनता की कमाई मौज करने मैं बरवाद होती है । अपराध , चोरी , अपहरण , जैसे कारनामे इनकी नाक के नीचे होते रहते हैं इन्हें ख़बर तक नहीं होती , चोर से भी उत्कोच लेना इनकी आदत बन जाती है , तब कैसे मानें कि हमारा देश इनके रहते सुरक्षित है , यह लोग आतंकी हादसों मैं भी मनोरंजन तलाशतें हैं , आपदा के समय दुम दवाकर बिल मैं घुस जातें हैं , प्रजा सरेआम गोलियों का शिकार बनती है , हमारे सैनिक शहीद होतें हैं और ये लोग गायब हो जातें हैं ।
राष्ट्र संचालक को यदि भारत मैं शान्ति , सुख , ऐश्वर्य लाना है तो नीतियों मैं बदलाव करना होगा , शिक्षा - पद्ध्यती को बदलना होगा , लापरवाही की सजा सार्वजानिक दंड होनी चाहिए , हर शाम शराब पार्टियों के बाद इंतिहा करने वाले अफसर को पदच्युत करना होगा , पूर्णत : परिवर्तन को लागु करना होगा । तब ही हम एक , सुव्यवस्थित राष्ट्र की कल्पना कर सकतें हैं ।
रेनू शर्मा .........
3 comments:
aamieen... !
रेनू जी आपने बहुत ही सही कहा,एक परिवर्तन ज़रूरी है !!!!!आपकी बातों से पूर्णतः सहमत हूँ !!
Subject: Invitation to Jago Bhopal Inaugural Online Blogger Symposium (2008).
Renu Ji,
Hello.
The Mumbai Terror Attack evoked the same emotions in all of us, we all tried to do something for our country, someone SMSed, the other joined a Candle Vigil, even some people sulked that nothing can be done in this country, for this country, by its people.
The Blogging Community is an exception to this, because each person’s ideas and solutions are there for all of us to read and discuss, and then we can convert these into reality. The problem is simply by writing a blog article we cannot change our country, the problem is apart from a few famous ones all the bloggers stay at the margins of internet getting frustrated why their wonderful idea is not being listened to and put to action.
The problem is that we all don’t connect with each other even in the same city, even on the internet. The problem is our intentions should be reflected in our actions, to clean the politics of this country, we must at least participate in political discussions (not like that shown on NDTV, but like all of talking together through blogs)
In this context, I invite you to connect with other bloggers from Bhopal and make an initial contribution to a new kind of politics in Bhopal and in our country.
I invite you to the Jago Bhopal Blogger Symposium (2008).
I request you to write an article (write a sentence, a long article, a full-fledged criticism, a couplet, a poem, anything) on any one of the following topics:
1. India of My Dreams.
2. Is Jago Party a better option than other political parties of India.
ENTRY SUBMISSION:
1. Publish the entry on your blog and mail it to latent.dissent@gmail.com or post the link on the symposium notice form on jagobhopal.blogspot.com as a comment.
2. Send the entry directly to latent.dissent@gmail.com or jagobhopal@gmail.com along with your name.
3. The date of entry is from 22 december to 28 december 2008.
Sincerely,
Latent Dissent.
(latentdissent.blogspot.com)
Post a Comment